jii ba.nTnaa meaning in hindi

जी बँटना

जी बँटना के हिंदी अर्थ

  • चित्त का किसी ओर इस प्रकार लग जाना कि व्यक्ति दुःख या चिंता की बात भूल जाय, जी बहलाना

    उदाहरण
    . मित्रों के यहाँ आ जाने से कुछ जी बँट जाता है, नहीं तो दिन- रात उस बात का दुःख बना रहता है।

  • चित्त का एकाग्र न रहना, चित्त का एक विषय में पूर्ष रूप से न लगा रहना, दूसरी बातों की ओर भी चला जाना, ध्यान स्थिर न रहना, ध्यान भंग होना, मन उचटना

    उदाहरण
    . काम करते समय यदि कोई कुछ बोलने लगता है तो जी बँट जाता है।

  • एकांत प्रेम न रहना, एक व्यक्ति के अतिरिक्त दूसरे व्यक्ति से प्रेम हो जाना, अनन्य प्रेम न रहना

    उदाहरण
    . श्याम ने जी बाँटने की जो आदत डाली है, वह उसके लिए अच्छी नहीं है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा