jii meaning in angika
जी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चित्त, मन, दम, जीवट, इच्छा, संकल्प, एक सम्मान सूचक शब्द जा किसी व्यक्ति के नाम के पीछे लगाया जाता है। यह शब्द हामी दिखलाने में प्रयुक्त होता है
जी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mind
- heart
जी के हिंदी अर्थ
जीय, जिअ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मन , दील , तबीयत , चित्त
उदाहरण
. कहत नसाइ होइ हिअ नीकी । रीझत राम जानि जन जीकी । मानस, १ ।२८ । २ - हिम्मत , दम , जीवट
- संकल्प , विचार , इच्छा , चाह
- प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति
- चित्त; मन; दिल; हृदय
- साहस; बहादुरी; जीवट
- जीव; जान; अंतर्मन
- तबियत; मनोदशा
- विचार
- संकल्प
- चित्त, मन, हृदय, विशेषतः इनका वह पक्ष या रूप जिसमें इच्छा, कामना, दुःख-सुख, प्रवृत्ति, संकल्प-विकल्प, साहस आदि का अवस्थान होता है
-
कुछ कहने या बुलाये जाने पर उत्तर में कहा जानेवाला एक आदरसूचक शब्द
उदाहरण
. पिताजी के बुलाने पर बेटे ने कहा,जी,अभी आया । -
नाम के साथ लगनेवाला एक सम्मानसूचक शब्द
उदाहरण
. बड़ो के नाम के साथ जी लगाकर बोलना चाहिए । - किसी के कथन,प्रश्न या संबोधन के उत्तर में संक्षिप्त प्रतिसंबोधन के रूप में कहा जानेवाला सकारात्मक शब्द
- सूचना की एक इकाई
संस्कृत ; अव्यय
-
एक संमानसूचक शब्द जो किसी नाम या अल्ल के आगे लगाया जाता है अथवा किसी बड़े के कथन, प्रश्न या संबोधन के उत्तर रूप में जो संक्षिप्त प्रतिसंबोधन होता है उसमें प्रयुक्त होता है , जैसे,— (क) श्री रामचंद्र जी, पंडितजी, त्रिपाठी जी, लाला जी इत्यादि , (ख) कथन—वे आम कैसे मीठे हैं , उत्तर—जी हाँ , बेशक , (ग) तुम वहाँ गए थे या नहीं ? उत्तर— जी नहीं ! (घ) किसी ने पुकारा- रामदास ? उत्तर—जी हाँ ? ( या केवल ) जी
विशेष
. प्रश्न या केवल संबोधन में जी का प्रयोग बड़ों के लिए नहीं होता । जैसे किसी बड़े के प्रति यह नहीं कहा जाता कि (क) क्यों जी ! तुम कहाँ थे ? अथवा (ख) देखो जी ! यह जाने न पावे । स्वीकार करने या हामी भरने के अर्थ में 'जी हाँ' के स्थान पर केवल 'जी' बोलते हैं, जैसे, प्रश्न—तुम वहाँ गए थे ? उत्तर—जी ! (अर्थात हाँ) । उच्चारण भेद के कारण जी से तात्पर्य पुनः कहने के लिये होता है । जैसे,— किसी ने पूछा— तुम कहाँ जा रहे हो ? उत्तर मिला 'जी' ? अर्थ से स्पष्ट है कि श्रोता पुनः सुनना चाहता है कि उससे क्या कहा गया है ।
अरबी ; विशेषण
- वाला , सहित , युक्त [को॰]
जी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजी से संबंधित मुहावरे
जी के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- नाम या पदवी के साथ जोड़ा जाने वाला आदरसूचक शब्द. ( गुरू जी, ठाकुर जी ) 2. बड़ों के प्रति स्वीकृति, समर्थन, प्रश्न आदि में प्रयुक्त होने वाला एक शब्द
संज्ञा, पुल्लिंग
- जान, जीव. 2. मन, चित्त, तबियत
जी के कुमाउँनी अर्थ
अव्यय
- स्वीकारोक्ति का शब्द, आदर सूचक सम्बोधन, ज्यूँ पुस्तक
जी के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- जिस, 'जो' का वह रूप जो उसे विभक्ति युक्त विशेष्य के पहले रहने पर प्राप्त होता है
-
जिसको या जिसके लिये
उदाहरण
. जींक -
जिसकी,
उदाहरण
. जी की -
जिसकी
उदाहरण
. जीन - जिसने
Adjective
-
to whom.
उदाहरण
. जीक
जी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मन, प्राण दे जिउ, जिया, जियरा चारपाई की बनाई तिरछी लड़े,
उदाहरण
. उदा. जी सन्न होबो-स्तब्ध हो जाना, जी सांसत में परबो-संकट ग्रस्त होना, जी छोड़ना-घबराना।
जी के ब्रज अर्थ
जीय, जीज, जिय, जीव
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
जीवित रहना
उदाहरण
. जग जीजतु है पै न जीजतु है ।
- चित्त , मन
जी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मन, चित्त; दिल, जीव, अव्य (?) स्वीकृति, सम्मान आदि का सूचक शब्द
जी के मैथिली अर्थ
जिअ
संज्ञा
- मन, हृदय, चित्त
- इच्छा
- प्राण
विशेषण
- (केवल व्यक्तिवाचक ओ पदवाचक नामक अन्तमे) स्नेहास्पद/आदरणीय
विस्मयादिबोधक, असमापिका
- (आदरमे) हँ
Noun
- mind.
- desire.
- life.
Adjective
- suffixed to a proper name or designation as a mark of respect/regard.
Interjection, Infinitive
- yes sir/madam.
जी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मन, आदरसूचक शब्द, प्रत्यय।
जी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा