jiilaa meaning in hindi

जीला

जीला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • झीना, पतला
  • महीन

    उदाहरण
    . झिल्ली ते रसीली जीली राँटेहूँ की रटलीली स्यारि तें सवाई भूतभावनी ते आगरी ।

  • झीना, पतला
  • बारीक, महीन

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी जिले के करदाताओं के प्रतिनिधियों की वह सभा जिसका काम अपने अधीनस्थ ग्रामबोर्डों की सहायता से गाँवों की सड़कों की मरम्मत कराना, स्कूल और चिकित्सालय चलाना, चेचक के टीके और स्वास्थ्योन्नति का प्रबंध आदि करना है

    विशेष
    . म्युनिसपैलिटी के समान ही जिलाबोर्ड के सदस्यों का भी हर तीसरे साल चुनाव होता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा