jiivanmrit meaning in hindi
जीवन्मृत के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो जीवित होने पर भी मरे हुए के समान हो, जिसका जीना और मरना दोनों बराबर हों, जिसका जीवन सार्थक और सुखमय न हो
विशेष
. जोअपने कर्तव्य से विमुख ओर अकर्मण्य हो, जो सदा ही कष्ट भोगता रहे, जो बड़ी कठिनाई से अपना पोषण कर सकता हो, जो आतिथि आदि का सत्कार न करता हो, ऐसा मनुष्य धर्मशास्त्र में जीवन्मृत कहलाता है।उदाहरण
. यहाँ अकेला मानव ही रै चिर विषण्ण जीवन्मृत।
जीवन्मृत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- living dead, experiencing death in life
जीवन्मृत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा