jilaanaa meaning in angika

जिलाना

जिलाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जिलाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • जीवित करना, पालना पोसना

जिलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जीवन देना , जी डालना , जिंदा करना , जीवित करना , जैसे, मुर्दा जिलाना
  • पालना , पोसना , जैसे, तोता जिलाना, कुत्ता जिलाना

    विशेष
    . इस क्रिया का प्रयोग प्रायः ऐसे ही पशुओं या जीवों के लिये होता है जिनसे मनुष्य कोई काम नहीं लेता, केवल मनोरंजन के लिये पालता है । जैसे,—कुत्ता, बिल्ला, तोता शेर आदि । घोड़े, हाथी, ऊँट, गाय, बैल आदि के लिये इसका प्रयोग नहीं होता ।

  • मरने से बचाना , मरने न देना , प्राणरक्षा करना , जैसे,— सरकार ने अकाल में लाखों आदमियों को जिला लिया
  • धातु के भस्म को फिर धातु के रूप में लाना , मुर्छित धातु को पुनः जीवित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा