जिन

जिन के अर्थ :

जिन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भूत-प्रेत, प्रेतात्मा जो साधक की आज्ञा का पालन करती है

जिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lord Buddha
  • the Jain Ti:rthaṅkars (see)

जिन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • सूर्य
  • बुद्ध
  • जैनों के तीर्थंकर

संस्कृत ; विशेषण

  • 'जिस' का बहुवचन
  • जीतनेवाला, जयी
  • राग द्वेष आदि जीतनेवाला
  • वृद्ध

हिंदी ; सर्वनाम

  • 'जिस' का बहुवचन

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूत

हिंदी ; अव्यय

  • मत

    उदाहरण
    . सोच करो जिन होहु सुखी मतिराम प्रवीन सबै नरनारी । मंजुल बंजुल कुंजन में घन, पुंज सखी ससुरारि तिहारी ।

जिन से संबंधित मुहावरे

जिन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेत, अन्य मत नहीं

जिन के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • निषेध, वितर्क आदि का सूचक, मत, नहीं

जिन के कुमाउँनी अर्थ

जिना

विशेषण

  • जीर्ण, जिसे चबाया न जा सके, भिण्डी, तुरई आदि तरकारियां जो कोमल होते हुए न तोड़ी गयी हों और जिनके भीतर गूदा और रेशा कठोर हो गया हो, जीन कामुक बस्तीवीन् पृथगद्घाहि शुद्धये', बूढ़ा

विशेषण

  • विजयी, विजेता, अतिवृद्ध, किसी वर्ग का प्रमुख, कुमाऊँ में क्षत्रियो की एक प्राचीन जाति

जिन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जैनों के तीर्थकर, भूत प्रेत,

जिन के ब्रज अर्थ

  • भूत-प्रेत

  • मत , नहीं

जिन के मैथिली अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • प्रेत (इसलाममे)|

Arabic ; Noun

  • ghost (in Islam).

जिन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जैनियों के तीर्थंकर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा