jis meaning in angika
जिस के अंगिका अर्थ
अव्यय
- 'जो' का वह रूप जो उसको विभक्ति चुक्त विशेष्य के साथ आने से प्राप्त होता है
जिस के अँग्रेज़ी अर्थ
Pronoun
- an oblique form of जो (see)
जिस के हिंदी अर्थ
विशेषण
- 'जो' का वह रूप जो उसे विभक्तियुक्त विशेष्य के साथ आने से प्राप्त होता है, जैसे, जिस पुरुष ने, जिस लड़के को, जिस छड़ी से, जिस घोड़े पर, जिस घर में, इत्यादि
- हिंदी विशेषण 'जो' का वह रूप जो उसे विभक्ति से युक्त विशेष्य के पहले लगने पर प्राप्त होता है
सर्वनाम
- 'जो' का वह अंगरूप, विकारीरूप जो उसे विभक्ति लगने के पहले प्राप्त होता है , जैसे, जिसने, जिसको, जिससे, जिसका, जिस पर, जिनमें' , विशेष—संबंध पूरा करने के लिये 'जिस' के पीछे 'उस' का प्रयोग होता है , जैसे,—जिसको देगे उससे लेंगे , पहले 'उस' के स्थान पर 'तिस' का प्रयोग होता था
अव्यय
- जैसा; यथा, जैसे- जस का तस (जैसा पहले था वैसा ही)
जिस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजिस के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण, विशेषण
- 'जो' का वह रूप जो उसे विभक्ति युक्त विशेष्य के पहले रहने पर प्राप्त होता है
Adverb, Adjective
- the one who or which,upon whom.
जिस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा