जियरा

जियरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जियरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जी, प्राण;

    उदाहरण
    . अब जियरा ना रही।

Noun, Masculine

  • breath, life.

जियरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीव, मन, चित्त

    उदाहरण
    . मेरो स्वभाव चितैबे को माई री लाल निहारि कै बंसी बाजाई । वा दिन तें मोहि लागी ठगोरी सी लोग कहैं कोउ बावरी आई । यौं रसखानि घिरयो सिरगो ब्रज जानत वे कि मेरो जियरा ई । जो कोउ चाहै भलो अपनो तो सनेह न काहू सो कीजिए माई ।

  • प्राण

    उदाहरण
    . जियरा जावगे हम जानी । पाँच तत्व को बनो है पिंजरा जिसमें वस्तु बिरानी । आवत जावत कोइ न देखा डूब गया बिन पानी ।

जियरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीव, जी, दिल

जियरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हृदय; जी; प्रायः गीतों में प्रयुक्त

जियरा के कुमाउँनी अर्थ

  • हृदय, अन्त- स्थल, जीवन, जीव, शरीर का सम्पूर्ण अवयव, देह (नेवृ० को०) (5239)

जियरा के ब्रज अर्थ

  • चित्त , मन

जियरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा