jog meaning in hindi
जोग के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'योग'
संस्कृत ; अव्यय
-
के लिये , वास्ते
उदाहरण
. अपने जोग लागि अस खेला । गुरु भएउँ आपु कीन्ह तुम चेला । -
कौ , के निकट , (पु॰ हिं॰)
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग बहुधा पुरानी परिपाटी की चिट्ठियों के आरंभिक वाक्यों में होता है । जैसे,—'स्वस्ति श्री भाई परमानंद जी जोग लिखा काशी से सिताराम का राम राम बाँचना ।' बहुधा यह द्वितीया और चतुर्थी विभक्ति के स्थान पर काम में आता है । जैसे,— इनमें से एक साड़ी भाई कृष्ण- चंद्र जी जोग देना ।
जोग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजोग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजोग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजोग के अंगिका अर्थ
क्रिया
- जोगना, बचाना, रक्षा करना
संज्ञा, पुल्लिंग
- योग, जोड़ी
जोग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योग. 2. टोटका. जोगी
जोग के कुमाउँनी अर्थ
पुल्लिंग
- योग साधना
जोग के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- योग्य, काबिल, उपयुक्त |
- तुम्हारी बेटी के तो राजरानी के योग हैं
Adjective
-
suitable, capable, matching, fit.
उदाहरण
. तुमारि बेटिक त राजौंऽ क जोग छ
जोग के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संयोग लग जाना, योग साधना, योग, लग्न, योग्य
जोग के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मौका, अवसर, योग्य
जोग के बुंदेली अर्थ
- योग्य, लायक, संयोग, जैसे जोग जुड़ो है अर्थ, संयोग हुआ है
जोग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'योग' ; वशीकरण
उदाहरण
. समुझि न परति बियोग है, के कछु डार्यो जोग । - योगक्षेम , कुशल
विशेषण
-
योग्य
उदाहरण
. साँवरौ है वर जानकी जोग ।
जोग के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी काम के करने का उपयुक्त समय, लग्न; शुभ अथवा अशुभ घड़ी; संयोग, मेल; (योग) दर्शनों में एक योग दर्शन जिसके सूत्र पतंजलि ने लिखे थे; योग, ध्यान, तप; टोना, टोटका, छल कपट अथवा धोखा करने का काम; गणित में संख्याओं को जोड़ने की प्रक्रिया, जोड़; रखवाली, सुरक्
जोग के मैथिली अर्थ
विशेषण
- योग्य
Adjective
- fit. See जोकर।
जोग के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योग के लायक, योग्य
- पत्र का प्रारम्भिक शब्द जोग लिखी, संयोग, योग।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा