जोगी

जोगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जोगी के मैथिली अर्थ

  • दे. योगी

जोगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ascetic, a mendicant

जोगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो योग करता हो, योगी
  • एक प्रकार के भिक्षुक जो सारंगी लेकर भर्तृ हरि के गीत गाते और भीख माँगते हैं, इनके कपड़े गेरुए रंग के होते हैं

जोगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जोगी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जोगी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • 'देखें' योगि योग करने वाला, रखवाली

जोगी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • योगी; एक जाति और उसके व्यक्ति जो गेरुआ वस्त्र पहनकर और गीत गाते सारंगी बजाते भीख माँगते हैं

जोगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भिक्षाजीवी गृहस्थ साधुओं का एक सम्प्रदाय

जोगी के गढ़वाली अर्थ

  • योगी सन्यासी; एक जाति विशेष, फकीर, भिकारी

विशेषण

  • वैरागी
  • a saint, a community of ascetics, beggars.

Adjective

  • a recluse, a hermit,one who has taken to asceticism, mendicant, one who knows the supreme spirit.

जोगी के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योगी, तपस्वी, योग साधना का साधक, सन्त-महात्मा

जोगी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • योगी, साधु

जोगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो हिन्दु और मुस्लिम दोनों धर्मो के अन्तर्गत पायी जाती है

जोगी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • योगी

जोगी के मगही अर्थ

  • योगी

संज्ञा

  • योगी, योग के साधक

जोगी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योगी, योग रमाने वाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा