jolii meaning in braj
जोली के ब्रज अर्थ
विशेषण
- संगी, साथी ; समवयस्क ; हमजोली
जोली के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह जो बराबरी का हो , जोड़ , जोड़ी
-
जाली या किशमिच आदि का बना हुआ एक प्रकार का लटफौआँ बिस्तर , —(लश॰)
विशेष
. इसके दौनों सिरों पर अदवान की तरह कई रस्सियाँ होती हैं । दोनों ओर की ये रस्सियाँ दो कड़ियों में बँधी होती हैं और दोनों कड़ियाँ दो तरफ खूँटियों आदि में लटका दी जाती हैं । बीच का बिस्तरवाला हिस्सा लटकता रहता है जिसपर आदमी सोते हैं । इसका व्यवहार प्रायः जहाजो लोग जहाजों में करते हैं । २ - वह रस्सी जो तूफान के समय जहाजों में पाल चढ़ाने या उता— रने के काम में आती है , —(लश॰)
- एक प्रकार की गाँठ जो रस्से के एक सिरे पर उसकी लड़ों से बनाई जाती है
जोली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजोली के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
-
युगल जोड़ी, जुड़वाँ बच्चे
उदाहरण
. 'दोनों जोली हात करि बेर' - दोनों हाथ जोड़कर
जोली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (जोड़ी) जोड़ीदारी, मित्रता, बराबरी, हमजोली, मित्र, जोड़ीदार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा