joodhaa meaning in hindi
जोधा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह जो युद्ध करता हो, सेना या फ़ौज में रहकर लड़ने वाला, भट, लड़ाका, सिपाही, लश्करी, पहलवान, कुश्तीबाज़
उदाहरण
. सुर प्रभु सिंह ध्वनि करत जोधा सकल जहाँ तहँ करन लागे लराई। . प्रगट कपाट बड़े दीने है बहु जोधा रखवारै। . सच्चा जोधा समर भूमि में अपनी जान दे देता है लेकिन पीठ नहीं दिखाता है। - जोता नाम की रस्सी जो जुआठे में बंधी रहती है और जिसमें बैलों के सिर फँसाए जाते हैं
जोधा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजोधा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योद्धा, लड़ने वाला
जोधा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योद्धा; बहादुर व्यक्ति
जोधा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योद्धा, बली, शूरवीर, खूब लड़ सकने वाला व्यक्ति, बलवान
जोधा के गढ़वाली अर्थ
- योद्धा, वीर |
- a warrior,a soldier.
जोधा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योद्धा, शूरवीर, सूरमा, पराक्रमी, चन्द्रमा
जोधा के ब्रज अर्थ
जोध
पुल्लिंग
- योद्धा , वीर
जोधा के मगही अर्थ
संज्ञा
- युद्ध करने वाला सैनिक, सिपाही
जोधा के मालवी अर्थ
विशेषण
- योद्धा, वीर, बहादुर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा