joti meaning in hindi
जोति के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
-
जितना
उदाहरण
. हहूँ रंग बहु जानति लहरै जोति समुंद । पै पिय को चतुराई सकिउँ न एकौ बुंद । जायसी ग्रं॰, (गुप्त), पृ॰ ३४१ ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घी का वह दिया जो किसी देवी या देवता आदि के आगे अथवा उसके उद्देशय से जलाया जाता है, क्रि॰ प्र॰—जलाना, —बारना
- देखिए : 'ज्योति'
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी देवी-देवता के सामने जलाया जाने वाला दीया, जोत
- भूमि जो जोती-बोई जाती हो या जोती-बोई जा सकती हो
-
जोतने बोने योग्य भूमि
उदाहरण
. एपै तजि देबो क्रिया देखि जग बुरो होत जोति बहु दई दाम राम मति सानिए ।
जोति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजोति के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजोति के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्योति, रोशनी, हल को पालों में फसाने वाला रस्सी
जोति के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्योति
जोति के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्योति
जोति के बघेली अर्थ
जोती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्योति, जुताई की हुई भूमि, पत्थर की चक्की के ऊपर अरी में लगने वाली पतली रस्सी, प्रकाश
जोति के बुंदेली अर्थ
जोती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तराजू के पलड़े लटकाने वाली रस्सी, नेत्र ज्योति, दीप शिखा, चमक
जोति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ज्योति, प्रकाश, चमक
Noun
- light, lustre, brilliance.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा