ju.Dnaa meaning in hindi
जुड़ना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- दो या अधिक वस्तुओं का परस्पर इस प्रकार मिलना कि एक का कोई पार्श्व या अंग दूसरे के किसी पार्श्व या अंग के साथ दृढ़तापूर्वक लगा रहे, दो वस्तुओं का बँधने, चिपकने, सिलने, या जड़े जाने के कारण परस्पर सिलकर एक होना, संबद्ध होना, संश्लिष्ट होना, संयुक्त होना, क्रि॰ प्र॰—जाना
- संयोग करना, संभोग करना, प्रसंग करना, †
- इकट्ठा होना, एकत्र होना
- किसी काम में योग देने के लिये उपस्थित होना
-
उपलब्ध होना, प्राप्त होना, मिलना, मयस्सर होना, जैसे, कपड़े लत्ते जुड़ना
उदाहरण
. उसे तो चने भी नहीं जुड़ते । ६ - गाड़ी आदि में बैल लगाना, जुतना
जुड़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजुड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में जुड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जुड़ना - ਜੁੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
जोडावुं - જોડાવું
एकठा थवुं - એકઠા થવું
उर्दू अर्थ :
जुड़ना - جڑنا
जमा होना - جمع ہونا
कोंकणी अर्थ :
जोडप
एकठांय येवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा