जुगत

जुगत के अर्थ :

जुगत के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • युक्ति, उपाय, उपक्रम; चतुराई, कुशलता, जुगाड़ बैठाने की क्षमता

जुगत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a skilful device/measure, contrivance

जुगत के हिंदी अर्थ

जुगुत, जुगुति, जुग्त

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति, उपाय, तदबीर, ढंग

    उदाहरण
    . सब्द मस्कला करै ज्ञान का कुरँड़ लगावै । जोग जुगत से मलै दाग तब मन का जावै ।

  • व्यवहारकुशलता, चतुराई, हथकंड़ा
  • चमत्कारपूर्ण उक्ति, चुटकुला
  • वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए
  • आचार व्यवहार आदि में दिखाई देने वाला कौशल, जुगाड़, ढब, जोड़-तोड़, उपाय, युक्ति
  • हथकंडा, चतुराई, साज़िश
  • आचार व्यवहार आदि में दिखाई देनेवाला कौशल, जैसे-खूब जुगत से गृहस्थी चलाना
  • बहुत सोच-समझकर किया जानेवाला उपाय, तरकीब, युक्ति

जुगत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जुगत के अंगिका अर्थ

जुगुत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति, उपाय, जुगति

जुगत के कन्नौजी अर्थ

जुगति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति, उपाय
  • युक्ति

जुगत के गढ़वाली अर्थ

जुगति, युगति, जुगतन, जुगुत, जुगाड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति, तरकीब,जुगाड़, तालमेल
  • क्या तुमने नौकरी की युक्ति नहीं भिड़ाई?
  • विधि, ढंग, उपाय, तरकीब, कौशल, तदवीर, कोशिश |

  • दे० जुगत

Noun, Feminine

  • device, means,method, way of doing things, skill.

    उदाहरण
    . तिन नौकरीऽ जुगत नि भिडै?

  • manner,mode, skill, device or measure, endeavour or effort.

जुगत के बज्जिका अर्थ

जुगुत

विशेषण

  • उपाय, तदबीर

विशेषण

  • लायक, योग्य

जुगत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति, तरकीब

जुगत के ब्रज अर्थ

जुगति, जुक्ति, जुगुत, जुगुति

स्त्रीलिंग

  • युक्ति

    उदाहरण
    . तर्क बितर्कन जुक्त प्रेम रस रूपी घातें।

जुगत के मैथिली अर्थ

जुगुति

संज्ञा

  • उपाय, तरकीब, साधन
  • तर्क

Noun

  • means, tact, device.
  • reason.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा