jugupsaa meaning in hindi

जुगुप्सा

जुगुप्सा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जुगुप्सा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निंदा, बुराई
  • घृणा, अश्रद्धा, अरुचि

    विशेष
    . साहित्य में यह वीभत्स रस का स्थायी भाव है और शांत रस का व्यभिचारी।

  • घृणास्पद कार्य
  • उपेक्षापूर्वक की जाने वाली बात
  • योग शास्त्र के अनुसार अपने शरीर तथा संसार के लोगों के प्रति होने वाली वह घृणा जो मन के परम शुद्ध हो जाने पर होती है

    विशेष
    . पतंजलि के अनुसार शौच या शुद्धि लाभ कर लेने पर अपने अंगों तक से जो घृणा हो जाती है और जिसके कारण सांसारिक प्राणियों तक का संसर्ग अच्छा नहीं लगता, उसका नाम 'जुगुप्सा' है।

जुगुप्सा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जुगुप्सा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • disgust, intense aversion
  • hence जुगुप्सा जनक, जुगुप्सा मूलक (a)

जुगुप्सा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निंदा
  • घृणा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा