जुई

जुई के अर्थ :

जुई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भैस या गाय का मूत्रांग विशेष

जुई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी जुआँ
  • बरछी के आकार का काठ का बना वह पात्र जिससे हवन में घी छोड़ा जाता है, श्रुवा
  • बहुत छोटी जूँ (कीड़ा) या उसका बच्चा
  • एक छोटा कीड़ा जो मटर, सेम इत्यादि की फलियों में लगकर उन्हें नष्ट कर देता है
  • मटर, सेम आदि की फलियों में लगने वाला छोटा कीड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'जुही'

जुई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काठ की चम्मच जो हवन में घी छोड़ने के काम आती है, ध्रुवा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा