jujhaauu meaning in braj
जुझाऊ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- लड़ाका ; युद्ध संबंधी
जुझाऊ के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
युद्ध का, युद्ध संबंधी, जिसका व्यवहार रणक्षेत्र में हो, लड़ाई में काम आनेवाला
उदाहरण
. बाजे बिहद जुझाऊ बाजैं । निरतैं मग तुरंग गज गाजै । -
युद्ध के लिये उत्साहित करनेवाला, जैस, जुझऊ बाजा, जुझाऊ राग
उदाहरण
. बाजहिं ढोज निसान जुझाऊ । सुनि सुनि होय भटन मन चाऊ ।
जुझाऊ के अंगिका अर्थ
विशेषण
- लड़ाकू, युद्ध संबंधी
जुझाऊ के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- युद्ध सम्बन्धी, लड़ाका, वीर
जुझाऊ के मगही अर्थ
विशेषण
- जूझने वाला, जुझाने या उलझाने वाला; युद्ध संबंधी, युद्ध में काम देने वाला
जुझाऊ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा