जुलुम

जुलुम के अर्थ :

जुलुम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जुर्म, अपराध, अत्याचार; अर० जुर्म; इस शब्द में "जुल्म" (निर्दय व्यवहार) भी सम्मिलित है

  • जोर-जुलुम, अधिकार

जुलुम के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'जुल्म'

    उदाहरण
    . जोर जुलुम अकस आवै तोहिं को बचावे ।

जुलुम के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्याय. 2. अत्याचार. 3. आफत

जुलुम के गढ़वाली अर्थ

  • अत्याचार, अन्याय
  • अनर्थ

  • tyranny, oppression

जुलुम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अत्याचार

जुलुम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुल्म, अन्याय, अत्याचार

जुलुम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अत्याचार, अन्यायपूर्ण काम, अनाचार, अतत्तह, अपराध, कसूर, ऐसा काम जो करने पर राजनियम के अनुसार दंडनीय हो

जुलुम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्याय
  • अपराध
  • अत्याचार
  • दुखद घटना, आपद्

Noun

  • injustice.
  • crime.
  • high-handedness.
  • mishap.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा