juraaphaa meaning in hindi
जुराफा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अफरीका का एक जंगली पशु
विशेष
. इसके खुर बैल के से, टाँगे और गर्दन ऊँट की सी लंबी, सिर हिरन का सा, पर बहुत छोटे छोटे और पूँछ गाय की सी होती है । इसके चमड़े का रंग नारंगी का सा होता है जिसपर बड़े बड़े काले धब्बे होते हैं । संसार भर में सबसे ऊँचा पशु यही है । १५ या १६ - फुट तक ऊँचाई तक के तो सब ही होते हैं पर कोई कोई १८ फुट तक की ऊँचाई के भी होते हैं , इसकी आँखें ऐसी बड़ी और उभरी हुई होती हैं कि बिना सिर फेरे हुए ही यह अपने चारों ओर देख सकता है , इसी से इसका पकड़ना या शिकार करना बहुत कठिन है , इसके नथुनों की बनावट ऐसी विलक्षण होती है जब यह चाहे उन्हें बंद कर ले सकता हैं , इसकी जीभ १७ इंच तक लंबी होती हैं , यह प्रायः वृक्षों की पत्तियाँ खाता हैं और मैदानों में झुँड बाँधकर रहता है , चरते समय झुंड के चारों ओर चार जुराफे पहरे पर रहते हैं जो शत्रु के आने की सूचना तुरंत झुंड को दे देते हैं , शिकारी लोग घोड़ों पर सवार होकर इसका शिकार करते हैं, परंतु बहुत निकट नहीं जाते, क्योंकि इसके लात की चोट बहुत कड़ी होती है , इसका चमड़ा इतना सख्त होता है की उसपर गोली असर नहीं करती , इसका मांस खाया जाता है
जुराफा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजुराफा के ब्रज अर्थ
जुरुप
पुल्लिंग
-
जिराफ , अफरीका का पशु विशेष, (माना जाता है कि यह जोड़े के साथ रहता है और वियोग होने पर शीघ्र मर जाता है)
उदाहरण
. जगत जुराफा ह जियत ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा