juTnaa meaning in hindi
जुटना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- दो या अधिक वस्तुओं का परस्पर इस प्रकार मिलना कि एक का कोई पार्श्व या अंग दूसरे के किसी पार्श्व या अंग के साथ दृढ़तापूर्वक लगा रहे, एक वस्तु का दूसरी वस्तु के साथ इस प्रकार सटना कि बिना प्रयास या आघात के अलग न हो सके, दो वस्तुओं का बँधने, चिपकने, सिलने या जड़ने के कारण परस्पर मिलकर एक होना, संबद्ध होना, संश्लिष्ट होना, जुड़ाना, जैसे,— इस खिलौने का टूटा सिर गोंद से नहीं जुटता, गिर गिर पड़ता है, संयो॰ क्रि॰— जाना
- एक वस्तु का दूसरी वस्तु के इतने पास होना कि दोनों के बीच अवकाश न रहे, दो वस्तुओं का परस्पर इतने निकट होना कि एक का कोई पार्श्व दूसरे के किसी पार्श्व से छू जाय, भिड़ना, सटना, सटना, लगा रहना, जैसे,— मेज इस प्रकार रखो कि चारपाई से जुटी न रहे
- लिपटना, चिमटना, गुथना, जैसे— दोनों एक दूसरे से जुटे हुए खूब लात घूँसे चला रहे हैं
- संभोग करना, प्रसंग करना
- एक ही स्थान पर कई वस्तुओं या व्याक्तियों का आना या होना, एकत्र होना, इकट्ठा होना, जमा होना, जैसे,— भीड़ जुटना, आदमियों का जुटना, सामान जुटना
- किसी कार्य में योग देने के लिये उपस्थित होना, जैसे,— आप निश्चिंत रहें, हम मौके पर जुट जायैगे
- किसी कार्य में जी जान से लगना, प्रवृत्त होना, तत्पर होना, जैसे,—ये जिस काम के पीछे जुटते हैं उसे कर ही के छोड़ते हैं
- एकमत होना, अभिसंधि करना, जैसे, —दोनों ने जुटकर यह उपद्रव खड़ा किया है
जुटना के मालवी अर्थ
क्रिया
- किसी भी काम में लग जाना, जुटाना, जुगाड़ करना।
अन्य भारतीय भाषाओं में जुटना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जुड़ना - ਜੁੜਨਾ
जुटणा - ਜੁਟਣਾ
गुजराती अर्थ :
जोडावुं - જોડાવું
मळवुं - મળવું
एकत्र थवुं - એકત્ર થવું
जूंटवुं - જૂંટવું
उर्दू अर्थ :
जुटना - جٹنا
कोंकणी अर्थ :
एकठांय जावप
जोमून दिवप
जुटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा