juu.n meaning in english
- देखिए - जीव
जूँ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a louse
जूँ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक छोटा स्वदेज कीड़ा जो दूसरे जीवों के शरीर के आश्रय से रहता है
विशेष
. ये कीड़े बालों में पड़ जाते हैं औऱ काले रंग के होते हैं । आगे की ओर इनके छह पैर होते हैं और इनका पिछला भाग कई गंडो में विभक्त होता है । इनके मुँह में एक सूँड़ी होती है जो नोक पर झुकी होती है । ये कीड़े उसी सूँड़ी को जानवरों के शरीर में चुभोकर उनके शरीर से रक्त चूसकर अपना जीवन निर्वाह करते हैं । चीलर भी इसी की जाति का कीड़ा है पर वह सफेद रंग का होता है और कपड़ों में पड़ता है । जूँ बहुत अंढे देती हैं । ये अंडे बालों में चिपके रहते हैं और दो ही तीन दिन में पक जाते और छोटे छोटे कीड़े निकल पड़ते हैं । ये कीड़े बहुत सूक्ष्म होते हैं और थोड़े ही दिनों में रक्त चूसकर बड़े हो जाते हैं । भिन्न भिन्न आदमियों के शरीर पर की जूँ भिन्न भिन्न आकृति औऱ रंग की होती हैं । लोगों का कथन है कि कोढ़ियों के शरीर पर जूँ नहीं पड़ती ।
हिंदी ; अव्यय
-
देखिए : 'ज्यू'
उदाहरण
. मारू सायर लहर जूँ हिवड़े द्रव काढ़ंत ।
जूँ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजूँ से संबंधित मुहावरे
जूँ के अंगिका अर्थ
जूं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्वेदज, ढील, बालों में होने वाला एक स्वेदज कीड़ा
जूँ के कुमाउँनी अर्थ
जुँ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मैल या पसीना भरने से सिर के बालों में होने वाला नन्हा कीड़ा
जूँ के गढ़वाली अर्थ
जुँ, जूं, जुं वा
संज्ञा, पुल्लिंग
- जूँ सिर के बालों में होने वाला एक छोटा स्वेदज कीड़ा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जूं जो सिर के बालों या कपड़े पर पैदा हो जाते हैं
Noun, Masculine
- louse.
Noun, Feminine
- louse.
जूँ के ब्रज अर्थ
जूं, जुआँ, जुवाँ
स्त्रीलिंग
- सिर के बालों में उत्पन्न होने वाला एक कीट विशेष, चीलर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा