juurii meaning in hindi
जूरी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घास, पत्तों या टहनियों का एक बँधा हुआ छोटा पूला , जुट्टी , जैसे, तमाखू की जूरी
- सूरन आदि के नए कल्ले जो बँधे हुए निकलते हैं
- एक पकवान जो पौधों के नए बंधे हुए कल्लों को गीले बेसन में लपेटकर तलने से बनता है
-
एक प्रकार का पौधा या झाड़ जिससे क्षार बनता है
विशेष
. यह पौधा गुजरात, कराची आदि के खारे दलदलों में होता है ।
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वे कुछ व्यक्ति जो अदालत में जज के साथ बैठकरक खून, डाकाजनी, राजद्रोह, षडयंत्र आदि से संगीन मामलों को सुनते और अंत में अभियुक्त या अभियुक्तों के अपराधी या निरपराध होने के संबंध में अपना मत देते हैं , पंच , सालिस , जैसे,— जूरी ने एकमत होकर उसे चोर बताया तदनुसार जज ने उसे छोड़ दिया
विशेष
. जूरी के लोग नागरिकों में से चुने जाते हैं । इन्हें वेतन नहीं मिलता । खर्च भर मिलता है । इन्हें निष्पक्ष रहकर न्याय करने की शपथ करनी पड़ती है । जब तक किसी मामले की सुनवाई नहीं हो लेती, इन्हें बराबर अदालत मे उपस्थित होना पड़ता है । और देशों में जज इनका बहुमत मानने को बाध्य है और तदनुसार ही अपना फैसला देता है । पर हिंदुस्तान में यह बात नहीं है । हाई कोर्ट और चीफ कोर्ट को छोड़कर, जिले के दौरा जज जूरी का मत मानने के लिये बाध्य नहीं है । जूरि से मतैक्य न होने की अवस्था में वे मामले हाई कोर्ट या चीफ कोर्ट भेज सकते हैं ।
जूरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजूरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजूरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the jury
जूरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कान (दे०) के बँधे नये पत्तों की पकौड़ी; 'जुरब' से
जूरी के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पूला. 2. एक तरह की पकोड़ी
- पंचों का एक मंडल जो फौजदारी के मुकदमों में अभियुक्त के अपराधी होने या न होने के सम्बंध में जज को अपनी राय देता है
जूरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी व्यक्ति के मरने पर जलाशय के घाट पर एक स्थान पर गाड़ा हुआ कुशा
जूरी के ब्रज अर्थ
- ज्वर, बुखार, गरौं
- ज्वर, बुखार, गरौं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा