jury meaning in Hindi
jury के हिंदी अर्थ
- घास, पत्तों या टहनियों का एक बँधा हुआ छोटा पूला , जुट्टी , जैसे, तमाखू की जूरी
- विधिक क्षेत्र में जन-साधारण में से चुने हुए वे लोग जो कुछ विशिष्ट फ़ौजदारी अभियोगों में न्यायाधीश के साथ बैठकर गवाहियाँ आदि सुनते और न्यायालय को अभियुक्त के दोषी अथवा निर्दोष होने के संबंध में अपना मत देते हैं
- चुने हुए विशेषज्ञों का दल, जो खेलों आदि में हार-जीत का निर्णय करते और विजेता के लिए पुरस्कार आदि का निर्णय करते हैं
- सूरन आदि के नए कल्ले जो बँधे हुए निकलते हैं
- पूला. 2. एक तरह की पकोड़ी
- एक पकवान जो पौधों के नए बंधे हुए कल्लों को गीले बेसन में लपेटकर तलने से बनता है
- एक प्रकार का पौधा या झाड़ जिससे क्षार बनता है
- पंचों का एक मंडल जो फौजदारी के मुकदमों में अभियुक्त के अपराधी होने या न होने के सम्बंध में जज को अपनी राय देता है
- वे कुछ व्यक्ति जो अदालत में जज के साथ बैठकरक खून, डाकाजनी, राजद्रोह, षडयंत्र आदि से संगीन मामलों को सुनते और अंत में अभियुक्त या अभियुक्तों के अपराधी या निरपराध होने के संबंध में अपना मत देते हैं , पंच , सालिस , जैसे,— जूरी ने एकमत होकर उसे चोर बताया तदनुसार जज ने उसे छोड़ दिया
- कान (दे०) के बँधे नये पत्तों की पकौड़ी; 'जुरब' से
- किसी व्यक्ति के मरने पर जलाशय के घाट पर एक स्थान पर गाड़ा हुआ कुशा
संज्ञा
- जूरी
- अभिनिर्णायक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा