जूस

जूस के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जूस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरकारी, दाल आदि उबालने पर उसका वह पानी या रसा जो प्रायः दुर्बल रोगियों को पथ्य के रूप में दिया जाता है
  • युग्म संख्या , सम संख्या , ताक का उलटा , जैसे,— २, ४, ६,

संज्ञा

  • मूँग अरहर आदि की पकी हुई दाल का पानी जो प्रायः रोगियों को पथ्य रूप में दिया जाता है
  • उबली हुई चीज का रस , रसा , क्रि॰ प्र॰—काढ़ना , निकालना
  • वनस्पतियों अथवा उनके फूल, फल,पत्तों आदि में रहने वाला वह तरल पदार्थ जो दबाने, निचोड़ने आदि पर निकलता या निकल सकता है

जूस से संबंधित मुहावरे

जूस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूंडा, अरहर, उबली दाल की पानी, युग्म संख्या

जूस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • वह संख्या जो 2 से विभाजित हो जाय; 'ताख' का उलटा; जूस-ताख (दे० ताख); सं० युग

संज्ञा

  • रस

जूस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलों का रस. 2. दाल या तरकारी को उबालकर निकाला हुआ पानी

जूस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यूष, औषधीय झोर जे रोगीकें पथ्यमे पिआओल जाइत अछि

Noun

  • medicated soup given to patients as light diet.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा