juuThan meaning in english
जूठन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- leavings (of food, drink, etc.)
जूठन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह खाने पीने की वस्तु जिसे किसी ने खाकर छोड़ दिया हो, वह भोजन जिसे किसी ने खाकर छोड़ दिया हो, वह भोजन जिसमें से कुछ अंश किसी ने मुँह लगाकर खाया हो, किसी के आगे का बचा हुआ भोजन, उच्छिष्ट भोजन, क्रि॰ प्र॰— खाना
- पह पदार्थ जिसका व्यवहार किसी ने एक दो बार कर लिया, हो, भुक्त पदार्थ, दे॰ 'जूठा'
जूठन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजूठन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजूठन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खाकर छोड़ा हुआ भोजन, उच्छिष्ट
जूठन के बघेली अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- जूठा भोजन या पदार्थ, खाने के पश्चात् बचा हुआ शेष अंश
जूठन के मगही अर्थ
संज्ञा
- खाने-पीने की चीज़ जिसे किसी ने जूठा कर दिया हो, खाकर छोड़ा भोजन; खाते समय गिरा-पड़ा खाद्य-पदार्थ; भोग कर छोड़ा पदार्थ; वह वस्तु जो पवित्र, शुद्ध, अवनियाँ न हो; शेष बचा काम, दे. 'जुट्ठा'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा