jvaalaa meaning in braj
ज्वाला के ब्रज अर्थ
- अग्निशिखा, लपट , लौ; गरमी , ताप
ज्वाला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अग्निशिखा , लपट
- विष आदि की गरमी का ताप
- गरमी , ताप , जलन
- दग्धान्न , भुना हुआ चावल
- महाभारत के अनुसार तक्षक की पुत्री ज्वाला जिससे ऋक्ष ने विवाह किया था
ज्वाला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएज्वाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएज्वाला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएज्वाला से संबंधित मुहावरे
ज्वाला के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लौ, लपट, अग्निशिखा, अग्नि ज्वाला
उदाहरण
. 'ज्वाला भटिकि रै' - बहुत गरमी पड़ना; हृदय का दग्ध होना भी इसका अर्थ है ; दीपशिखा
ज्वाला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लौ, लपट
Noun, Feminine
- flame, blaze.
ज्वाला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आग की लपट
ज्वाला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ताप, घाह, झरक
- धधरा, अग्निशिखा
- व्यथा, सन्ताप
Noun
- heat, scorching heat, burning sensation.
- flame.
- agony.
अन्य भारतीय भाषाओं में ज्वाला के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
लौ - لو
शोला - شعلہ
कोंकणी अर्थ :
ज्वाला
पंजाबी अर्थ :
जुआला - ਜੁਆਲਾ
गुजराती अर्थ :
ज्वाला - જ્વાલા
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा