khyaalaa meaning in hindi
ख्याला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- केवल खयाल या ध्यान में आ जाने पर मनमाने ढंग से और कौतुक या परिहास के रूप में किसी को खिझाने या चिढ़ाने के लिए किया जानेवाला कोई अनचित काम। तंग या परेशान करने के लिए किया जानेवाला मजाक। उदा०-(क) यह सुनि रुक्मिनि भई बेहाल, जानि पर्यो नहिं हरि कौं ख्याल, -सूर, (ख) मोकों जनि बरजौ जुवती कोउ, देखौ हरि के ख्याल, मुहा०-(किसी के) ख्याल पड़ना = किसी को चिढ़ाने और तंग करने के लिए उतारू होना या पीछे पड़ना, उदा०-(क) ख्याल परें ये सखा सबै मिलि, मेरै मुख लपटायो, -सूर, (ख) ये सब मेरे ख्याल परी हैं, अब ही बातन लै निरुआरति, -सूर, , पुं० = खेल (क्रीड़ा)
- दे० ' खयाल '
ख्याला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएख्याला के गढ़वाली अर्थ
- मेला-ठेला, कौथिग, सांस्कृतिक एवं पारम्परिक खेल तमाशा, सांस्कृतिक जमावड़ा, समारोह
- festive gathering, fair.
ख्याला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
करनी , करतूत ,
उदाहरण
. छोड़ि देहु तुम ऐसे ख्याला। -
क्रीड़ा
उदाहरण
. हरि करत ख्याला।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा