ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - जुआलमुखी

ज्वालामुखी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आग उगलने वाली

    उदाहरण
    . कुंवरि क देवी ज्वालामुखी।

  • अग्नि

    उदाहरण
    . विषजाल ज्वालामुखी लवलीन होत ।

ज्वालामुखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a volcano

ज्वालामुखी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह विशिष्ट स्थान या पहाड़ जिसकी चोटी से समय-समय पर धुआँ, राख और लावा निकलता है, जिसके मुख में ज्वाला हो

    विशेष
    . ये वेग से बाहर निकलनेवाले पदार्थ भूगरर्भ में स्थित प्रचंड आग्नि के द्वारा जलते या पिघलते हैं और संचित भाप के वेग से ऊपर निकलते हैं । ज्वालामुखी पर्वतों से राख, ठोस और पिघली हुई चट्टानें, कीचड, पानी, धुआँ आदि पदार्थ निकलते हैं । पर्वत के मुँह के चारों और इन वस्तुओं के जमने के कारण कँगूरेदार ऊँचा किनारा सा बन जाता है । कहीं कहीं प्रधान मुख के अतिरिक्त बहुत से छोटे छोटे मुख भई इधर उधर दूर तक फैले हुए होते हैं । ज्वालामुखी पर्वत प्रायः समुद्रों के निकट होते हैं । प्रशांत महासागर (पैसफिक समुद्र ) में जापान से लेकर पूर्वीय द्वीप समूह तक अनेक छोटे बड़े ज्वालामुखी पर्वत हैं । अकेले जावा ऐसे छोटे द्वीप में 49 टीले ज्वालामुखी के हैं । सन् 1883 में क्रकटोआ टापू में ज्वालामुखी का जैसा भयंकर स्फोट हुआ था, वैसा कभी नहीं देखा गया था । टापू के आसपास प्रायः चालीस हजार आदमी समुद्र की घोर हलचल से डूबकर मर गए थे ।

    उदाहरण
    . ज्वालामुखी प्रायः विस्फोट के साथ फटते हैं । . महासागरों में भी ज्वालामुखीय पर्वत हैं ।

ज्वालामुखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्थान जिससे ज्वाला निकलती है

अन्य भारतीय भाषाओं में ज्वालामुखी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जुआलामुखी - ਜੁਆਲਾਮੁਖੀ

गुजराती अर्थ :

ज्वालामुखी - જ્વાલામુખી

उर्दू अर्थ :

आतिश-फ़िशाँ - آتش فشاں

कोंकणी अर्थ :

ज्वालामुखी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा