jyeshTh meaning in english
ज्येष्ठ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- the eldest (brother, son, etc.), the senior-most
- senior, elder
- hence ज्येष्ठता (nf)
ज्येष्ठ के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो उम्र में बड़ा हो, बड़ा, जेठा
उदाहरण
. सौरभ, अभिषेक का ज्येष्ठ भ्राता है। . राम दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र थे। - अधिक उम्रवाला, वृद्ध, बूढ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जेठ का महीना, वह महीना जिसमें ज्येष्ठा नक्षत्र में पूर्णिमा का चंद्रमा उदय हो, यह वर्ष का तीसरा और ग्रीष्म ऋतु का पहला महीना है, वैशाख और आषाढ़ के बीच का महीना जो अंग्रेजी महीने के मई और जून के बीच में आता है
उदाहरण
. वह ज्येष्ठ के कृष्ण पक्ष की दशमी को पैदा हुआ था। -
वह वर्ष जिसमें बृहस्पति का उदय ज्येष्ठा नक्षत्र में हो
विशेष
. (बृहत्संहिता) यह वर्ष कँगनी और सावाँ को छोड़ और अन्नों के लिए हानिकारक माना जाता है। इसमें राजा धर्मज्ञ होता है और श्रेष्ठता जाति, कुल और धन से होती है। - सामगान का एक भेद
- परमेश्वर
- प्राण
-
अनुभव, कर्तव्य या आयु से बड़ा व्यक्ति
उदाहरण
. हमें ज्येष्ठों का सम्मान करना चाहिए। -
पति का बड़ा भाई
उदाहरण
. सीता के ज्येष्ठ किसानी करते हैं।
ज्येष्ठ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएज्येष्ठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएज्येष्ठ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएज्येष्ठ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बड़ा , श्रेष्ठ
ज्येष्ठ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जेठ
Adjective
- elder, senior.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा