jyeshThaa meaning in maithili
ज्येष्ठा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अठारहवाँ नक्षत्र
Noun, Feminine
- 18th constellation
ज्येष्ठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 27 नक्षत्रों में से अठारहवाँ नक्षत्र जो तीन तारों से बने कुंडल के आकार का है इसके देवता चंद्रमा है
- वह स्त्री जो औरों की अपेक्षा अपने पति को अधिक प्यारी हो, किसी व्यक्ति की कई पत्नियों में से वह जो उसे सब से अधिक प्रिय हो
- छिपकली
- गंगा
-
पद्मपुराण के अनुसार अलक्ष्मी देवी
विशेष
. ये समुद्र मथने पर लक्ष्मी के पहले निकली थीं। जब इन्होंने देवताओं से पूछा कि हम कहाँ निवास करें तब उन्होंने बतलाया कि जिसके घर में सदा कलह हो, जो नित्य गंदी या बुरी बातें बके, जो अशुचि रहे इत्यादि उसके यहाँ रहो। लिंगपुराण में लिखा है कि जब देवताओं में से किसी ने इन्हें ग्रहण नहीं किया तब दुःसह नामक तेजस्वी ब्राह्नण ने इन्हें पत्नी रूप में ग्रहण किया। - मध्यमा उँगली
- बड़ी बहन
- एक प्रकार का नायिका भेद
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बड़ी
ज्येष्ठा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएज्येष्ठा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अठारहवाँ नक्षत्र
Noun, Feminine
- the eighteenth nakshatra an eighteenth planet
ज्येष्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा