ज्योतिषी

ज्योतिषी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ज्योतिषी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an astrologer

ज्योतिषी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आजकल मुख्यतः फलित ज्योतिष का ज्ञाता या पंडित जो ग्रहों की गतिविधि आदि के आधार पर भविष्यवाणी करता और पर्व, मुहूर्त आदि का समय स्थिर करता हो, ज्योतिषशास्त्र का जानने वाला मनुष्य, ज्योतिर्विद्, दैवज्ञ, गणक

    उदाहरण
    . वह एक कुशल ज्योतिषी है।

  • भविष्य का अनुमान करने वाला; शुभाशुभ बताने वाला; दैवज्ञ
  • ज्योतिषशास्त्र, विशेषतः फलित ज्योतिष का ज्ञाता

    उदाहरण
    . वह एक कुशल ज्योतिषी है ।

  • आजकल मुख्यतः फलित ज्योतिष का ज्ञाता या पंडित जो ग्रहों की गतिविधि आदि के आधार पर भविष्यवाणी करता और पर्व, मुहूर्त आदि का समय स्थिर करता हो, स्त्री० [सं० ज्योतिष + ङीष्] तारा
  • ज्योतिष शास्त्र का जानने वाला विद्वान्, दैवज्ञ, गणक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तारा, ग्रह, नक्षत्र

ज्योतिषी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ज्योतिषी के गढ़वाली अर्थ

ज्योतिशि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योतिषशास्त्र का ज्ञाता

Noun, Masculine

  • astrologer

ज्योतिषी के ब्रज अर्थ

ज्योतिषि

विशेषण

  • ज्योतिष विद्या जानने वाला

    उदाहरण
    . जोतिसी बिचार कहै राधिका जू सुनौ बात।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा