क़ाबिज़

क़ाबिज़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

क़ाबिज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • possessing, occupying
  • constipative

क़ाबिज़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका किसी वस्तु पर अधिकार या कब्ज़ा हो, अधिकार रखने वाला, अधिकार जमाने वाला, अधिकारकृत

    उदाहरण
    . क़ाबिज़ व्यक्ति ने मुक़दमा कर दिया है।

  • किसी की ज़मीन या मकान में रहकर उसका उपभोग करने वाला

    उदाहरण
    . सरकारी मकानों प क़ाबिज़ लोग प्रायः उनका दुरुपयोग करते हैं।

  • जिसे अधिकार दिया गया हो, जिसे कुछ करने या पाने का अधिकार हो, अधिकारी

    उदाहरण
    . दादी की वसीयत के अनुसार राम इस घर में क़ाबिज़ रह सकता है।

  • कब्ज़ पैदा करने वाला, ऐसी वस्तु जिससे कब्ज़ हो, मलरोधक

    उदाहरण
    . दही-चावल या दही-केला आदि को क़ाबिज़ खाद्य माना जाता है।

क़ाबिज़ के मगही अर्थ

काबिज

विशेषण

  • कब्ज़ादार, विद्यमान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा