kaabis meaning in magahi
काबिस के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- मिट्टी के बर्तन रंगने का रंग; चाक पर बरतन बनाते समय काछी हुई मिट्टी; काम करने की कुशलता, दे. 'गाबिस'
काबिस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का लाल रंग जिससे मिट्टी के कच्चे बरतन रँगे जाते हैं (जिसे प्रायः गरभवती महिलाएं खाती हैं), यह सोंठ, मिट्टी, बबूल की पत्ती, बाँस की पत्ती, आम की छाल ओर रेह को एक घोलने से बनता है, एक रंग जिससे मिट्टी के कच्चे बर्तन रँगकर पकाए जाते हैं
विशेष
. यह सोंठ, मिट्टी, बबूल की पत्ती, बाँस की पत्ती, आम की छाल ओर रेह को एक घोलने से बनता है । इससे रंग कर पकाने से बर्तन लाल हो जाते हैं औऱ उनपर चमक आ जाती हैं । २ -
एक प्रकार की मिट्टी जो लाल रंग की होती है और पानी डालने से बडी लसदार हो जाती है
विशेष
. यह मिट्टी काबिस बनाने में काम आती है ।
काबिस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रंग जिससे रंगकर मिट्टी के बर्तन पकाये जाते है
काबिस के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- काला-पीला मिश्रित रंग जिससे रंगकर मिट्टी के बर्तन पकाए जाते हैं
काबिस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा