काच

काच के अर्थ :

  • अथवा - काच्च

काच के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • कच्चा, अपरिपक्व, 'कच्च' या 'कच' का भी प्रयोग होता है

काच के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • कच्चा

    उदाहरण
    . आगे पीछै जो करै सोई वचन है काच ।

  • जी का कच्चा, कायर, डरपोक

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीशा, काँच
  • आँख का एक रोग जिसमें दृष्टि मंद हो जाती है, आँख की एक बीमारी
  • खारी मिट्टी
  • काला नमक
  • मोम
  • जुए के भार को सँभालनेवाली रस्सी
  • तराजू की डोरी

काच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

काच के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कतराया हुआ

काच के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • काँच , शीशा

    उदाहरण
    . कांचरी सो चीर काच ।

  • छींका
  • कच्चा , अधपका

काच के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कीचड़, कर्दम, दे. 'कीचकाच'

काच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सीसा

Noun

  • glass.

काच के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आरसी, दर्पण, शीशा, कुरते कोट आदि के बटन के लिये घर बनाने की क्रिया, काच करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा