kaachh meaning in hindi
काछ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पेड़ू और जाँघ के जोड पर का तथा उसके कुछ नीचे तक का स्थान
-
धोती का वह भाग जो इस स्थान पर से होकर पीछे खोंसा जाता है , लाँग
उदाहरण
. कसि काछ दिए घँघरी की कसे कटि सों उपरौनिय भाँति भली । . चतुर काछ काछै जब जैसा । तब तहँ नाच दिखावै तैसा । - अभिनय के लिये नटों का वेश या बनाव
काछ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकाछ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- cloth worn round the hips passing between the legs and tucked in at the back, knickers, underpants
काछ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जांघ के नीचे का जगह
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ से तख्ती से पानी को हटान
काछ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे० काँछ
काछ के गढ़वाली अर्थ
- बटन का छेद
- a button hole.
काछ के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कच्छा, दिनाय, पानी पोंछना (क्रि)
काछ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जाँघ के जोड़, धोती की लाग
काछ के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पेड़ या जाँघ के नीचे का स्थान
-
पीछे खोंसने की धोती की लाँग ; घुटनों तक चढ़ी हुई धोती
उदाहरण
. काछ बनी किकिनि-रट । - अभिनय के लिए नटों का वेश
काछ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जाँघ के बीच खुजलाने वाली एक बीमारी;
उदाहरण
. काछा गीला पहिने से काछ होला।
Noun, Masculine
- itch between thighs.
काछ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पेट और दोनों जाँघों के बीच का तथा आसपास का भाग; धोती का वह भाग जिसे कमर पर खोंसते हैं; गरमी, पसीना, मांसलता आदि के कारण जांघों के बीच छिलने जैसा धाव; झूठा स्वांग, नकल, भगल; गिरे द्रव या गीले पदार्थ को समेटने की क्रिया; कच्छा, काछन; समीप, पास, पड़ोस
काछ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जाँघक ओ भाग जे जननेन्द्रियक निकट पडै़त अछि
Noun
- groin, crotch, upper inner part
काछ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा