काढ़ना

काढ़ना के अर्थ :

काढ़ना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, क्रिया

  • कपड़े पर बेल-बूटे बनाना

    उदाहरण
    . टीनू बहुत अच्छा काढ़ती है ।

  • अन्दर से कोई सामान आदि बाहर करना या लाना
  • छनौटे आदि की सहायता से कड़ाही में से पूरी,पकवान आदि निकालना
  • अच्छी तरह उबाल कर गाढ़ा करना
  • आग पर चढ़ाकर दूध आदि द्रव पदार्थों को गाढ़ा करने की क्रिया

काढ़ना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • निकालना, बाहर करना, अलग करना, बेलबूटे बनाना, उधार लेना काढ़ा बनाना, पकाना

अन्य भारतीय भाषाओं में काढ़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कड्ढणा - ਕੱਢਣਾ

नक्काशी करना - ਨੱਕ਼ਾਸ਼ੀ ਕਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

आलेखवुं - આલેખવું

कशीदो करवो - કશીદો કરવો

काढवुं - કાઢવું

उर्दू अर्थ :

काढ़ना - کاڑھنا

कोंकणी अर्थ :

नक्षीकाम

कंगरखीस (लाकूड) भरतकाम (कपडो)

काडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा