kaaf meaning in hindi

काफ़

  • स्रोत - अरबी

काफ़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरबी औऱ फारसी वर्णमाला का एक एक अक्षर
  • अरबी फारसी वर्णमाला का एक अक्षर
  • अरबी वर्णमाला का एक अक्षर , अबजद में१००की सूचक संख्या
  • कोहकाफ जो काला- सागर औऱ कस्पियन सैगर के मध्य में है , काकेशस पहाड
  • एक कल्पित पहाड जिसके विषय में धारणा है कि वह दुनिया को क्षितिजविस्तार तक घेरे हैं
  • —काफता काफ या काफ से काफ तक=एक छोर से दूसरे छोर तक , भूमंडल भर में , सारी पृथ्वी में , काफ से दाल= (संभवत: कौल औ दलील का संक्षेप) (१) बातचीत और तर्क , (२) सजावट , तडक भडक , (३) मूर्ख , बेवकूफ
  • असत्य, झुठ

    उदाहरण
    . सो काफिर जे बोलै काफ ।

  • उर्दू वर्णमाला का एक व्यंजन जो 'क' ध्वनि के लिए प्रयुक्त होता है
  • पश्चिमी एशिया का कॉकेशस नामक एक पर्वत
  • (तसव़्वुफ) हक़ीक़त-ए-इंसानी को कहते हैं
  • पश्चिमी एशिया का एक प्रसिद्ध पर्वत (काकेशस)।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा