कागद

कागद के अर्थ :

कागद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज

कागद के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज

    उदाहरण
    . सत्य कहौं लिखि कागद कोरे ।

  • किसी कार्यालय का विशेष रजिस्टर , खाता , बही

    उदाहरण
    . साथी हमरे चलि गए हम भी चालनहार । कागद में बाकी रही तातें लागी बार ।

  • घास, बाँस आदि सड़ाकर बनाया हुआ वह महीन पत्र जिस पर चित्र, अक्षर आदि लिखे या छापे जाते हैं

कागद से संबंधित मुहावरे

कागद के कन्नौजी अर्थ

कागदु

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज

कागद के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज

कागद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज, लेख, प्रमाण पत्र

कागद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कागज'

    उदाहरण
    . भए कागद-नाव उपाव सबै ।

कागद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बाँस, लकड़ी आदि की लुगदी का बना महीन पत्तर जिसपर लिखाई, छपाई होती है; दस्ताबेज; चिट्ठा, रसीद; समाचार पत्र; सूचना या आदेश पत्र; जीवन-मरण का चिट्ठा

कागद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज, चिट्ठी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा