कागज

कागज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कागज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लिखने के लिए चिथड़े, घास, बाँस आदि को सड़ाकर बनाए हुए पत्र, कागज़

कागज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • paper

कागज के हिंदी अर्थ

काग़ज़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन, रूई, पटुए, बाँस, लकड़ी आदि को पीसकर या सड़ाकर बनाया हुआ पत्र जिसपर अक्षर लिखे या छापे जाते हैं
  • लिखा हुआ कागज , लेख , प्रामामिक लेख , प्रमाणपत्र , दस्तावेज , जैसे, —जबतक कोई कागज न लाओगे, तुम्हारा दावा ठीक नहींमाना जाएगा , क्रि॰ प्र॰—लिखना , —लिखवाला
  • संवादपत्र , समाचारपत्र , खबर का कागज , अखबार , जैसे—आजकल हम कोई कागज नहीं देखते
  • नोट , प्रमिसरी नोट , —जैसे, —३००००) का तो उनके पास खाली कागज है
  • घास, बाँस आदि सड़ाकर बनाया हुआ वह महीन पत्र जिस पर चित्र, अक्षर आदि लिखे या छापे जाते हैं

    उदाहरण
    . उसने सादे कागज पर मेरा हस्ताक्षर करवाया ।

  • प्रमाण के रूप में प्रयुक्त होने वाला या सूचना देने वाला, विशेषकर कार्यालय संबंधित सूचना देने वाला लिखित या मुद्रित काग़ज़
  • सन, पटुए, रुई, बाँस आदि की लुगदी से बना महीन पत्र जिसपर लिखावट या छपाई की जाती है
  • ऐसा आवश्यक पत्र, लेख्य आदि जिनका कुछ विधिक महत्त्व हो। जैसे-वकील को कागज दिखाना। पद-कागज-पत्र = दस्तावेज।

कागज से संबंधित मुहावरे

कागज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागत--लिखने- छापने, चित्र बनाने आदि काम के लिए पतला, लचीला पदार्थ, अरबी-कागत, कागज-कागज-पत्तर, लिखित प्रमाण

कागज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन, बांस, रुई आदि को गला कर बनाया हुआ हल्का पतला पत्र या पत्तर विशेष जो लिखने व छापने के काम आता है; पत्र, प्रमाणित लेख, दस्तावेज

Noun, Masculine

  • paper, a flat light & thin material used for writing, making books & documents.

कागज के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लिखने के काम में आनेवाला लुगदी का बना पदार्थ, दस्तावेज़

कागज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन, रूई आदि का सड़ाकर बनाई हुई पत्ती जिस पर लिखते हैं

कागज के मगही अर्थ

कागच

  • बाँस, लकड़ी आदि की लुगदी का बना महीन पत्तर जिसपर लिखाई, छपाई होती है; दस्ताबेज; चिट्ठा, रसीद; समाचार पत्र; सूचना या आदेश पत्र; जीवन-मरण का चिट्ठा

  • बाँस, लकड़ी आदि की लुगदी का बना महीन पत्तर जिसपर लिखाई, छपाई होती है; दस्ताबेज; चिट्ठा, रसीद; समाचार पत्र; सूचना या आदेश पत्र; जीवन-मरण का चिट्ठा

कागज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कागत; बाँस आदिक माड़ीसँ बनल पात-सन पपड़ी जाहिपर अक्षर लिखल जाइत अछि

Noun

  • paper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा