kaaGazii meaning in english
काग़ज़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- made of paper
- documentary, written
- (e.g. काग़ज़ी सबूत)
- having a thin rind (e.g. काग़ज़ी बादाम)
- academic action limited merely to paper
- delicate
काग़ज़ी के हिंदी अर्थ
अरबी ; विशेषण
- कागज का , कागज का बना हुआ
-
जिसका छिलका कागज की तरह पतला हो , जैसे, —कागजी नीबू, कागजी बादाम
विशेष
. जोंक तीन प्रकार की होती हैं ।—(१) भैंसिया । (२) मझोली और (३) कागजी । -
काग़ज़ का या काग़ज़ से संबंधित
उदाहरण
. बच्चे काग़ज़ी नाव को पानी में बहा रहे हैं । -
कागज पर लिखा हुआ
उदाहरण
. उसने न्यायाधीश के सामने कागजी सबूत पेश किए । -
जिसका छिलका काग़ज़ की तरह पतला हो
उदाहरण
. काग़ज़ी नीबू में बहुत रस होता है । - कागज पर लिखा हुआ
- जिसका छिलका काग़ज़ की तरह पतला हो
- कागज़ का बना हुआ
- लिखत-पढ़त में किया गया
- कागज़ से संबंधित
- जिसका छिलका कागज़ की तरह पतला हो, जैसे- नीबू, बादाम
- अव्यावहारिक; उलझाने वाला; औपचारिक मात्र, जैसे- योजना
- कागज का बना हुआ
- कागज पर लिखकर किया जानेवाला। जैसे-कागजी कार्रवाई
संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज बेचनेवाला
- वह कबूतर जो बिलकुल सफेद हो
काग़ज़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकाग़ज़ी के कुमाउँनी अर्थ
कागजी
संज्ञा, विशेषण
- पतले-छिलके का कोई फल-कागजी बादाम, कागजी- अखरोट आदि, शीतोष्ण कटिबन्ध में फलने वाला रसीला अम्ल, छोटा नीबू जो अचार बनाने तथा दाल, सब्जी आदि में डालने के काम आता है, नेपाली में कागती
काग़ज़ी के गढ़वाली अर्थ
कागजी
विशेषण
- कागज का, कागज संबंधी
- कागज की तरह, पतले छिलके वाला, जैसे – कागजी नींबू, कागजी बादाम
Adjective
- made of paper, done of paper, in respect of paper.
- thin, soft skinned i.e. leman, nuts.
काग़ज़ी के बज्जिका अर्थ
कागजी
विशेषण
- कागज से सम्बन्धित, पतले, चिकने छिलके वाला नीबू या बादाम
काग़ज़ी के ब्रज अर्थ
कागजी
विशेषण
- कागज़ का बना हुआ
- कागज पर लिखकर किया जाने वाला; पतले छिलके वाला, जैसे-कागज़ी नीबू, कागजी बादाम
काग़ज़ी के मगही अर्थ
कागजी
हिंदी ; विशेषण
- कागज का, कागज संबंधी, कागज का बना; सिर्फ लिखित पर विश्वास करनेवाला; लिखित पर विश्वास करने वाला; लिखित; पतले छिलकों वाला (फल); बनावटी
काग़ज़ी के मैथिली अर्थ
कागजी
विशेषण
- कागज पर लिखित, अभिलेखात्मक (साक्ष्य, प्रमाण)
Adjective
- documentary (evidence).
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा