काहू

काहू के अर्थ :

  • अथवा - केउ, केहु, केऊ

काहू के अवधी अर्थ

सर्वनाम

  • किसी

काहू के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • a medicinal plant

काहू के हिंदी अर्थ

हिंदी ; सर्वनाम

  • किसी

    विशेष
    . ब्रजभाषा के 'को' शब्द का विभक्ति लगने के पहले 'का' रूप हो जाता है । इसी 'का' में निश्यार्थक 'हू' विभक्ति के पहले लग जाता है, जैसे, काहू ने, काहू को, काहू सों आदि ।

    उदाहरण
    . धार लगै तरवार लगै पर काहू कीकाहू सों आँखि लगे ना (शब्द॰) । . जो काहू की देखहिं विपती ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोभी की तरह का एक पौधा जिसकी पत्तियाँ लंबी, दलदार और मुलायम होती हैं । विशेष—हिंदुस्तान में यह केवल बगीचों में बोया जाता है, जंगली नहीं मिलता , अरब और रूम आदि में यह बसंत ऋतु में होता है, पर भारतवर्ष में जाड़े के दिनों में होता है , यूरोप के बगीचों में एक प्रकार का काहू बोया जाता है जिसकी पत्तियाँ पातगोभी की तरह एक दूसरी से लिपटी और बैधी रहती है और उनके सिरों पर कुछ कुछ बैंगनी रंगत रहती है , पश्चिम के देशो में काहू का साग या तरकारी बहुत खाई जाती है , बहुत से स्थानों में काहू के पौधे से एक प्रकार की अफीम पोछकर निकालते है जो पोस्ते को तरह तेज नहीं होती , इसमें गोभी की तरह एक सीधा डंठल ऊपर जाता है जिसमें फूल और बीज लगते हैं , इसके बीज दवा के काम मे आते हैं , हकीम लोग काहू को रक्तशोधक मानते हैं , मल और पेशाब खोलने के लिये भी इसे देते हैं , काहू के बीजों से तेल निकाला जाता है , जो सिर के दर्द आदि में लगाया जाता है

काहू के कन्नौजी अर्थ

सर्वनाम

  • किसी

काहू के बघेली अर्थ

सर्वनाम

  • किसी को, कोई

काहू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोभी की तरह का एक पौधा जिसके बीज दवा के काम आते हैं

काहू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गोभी की तरह का एक पौधा जिसके बीज औषधि के काम में आते हैं

काहू के मगही अर्थ

हिंदी ; सर्वनाम

  • किसी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा