kaa.ii meaning in english
काई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- moss
- algae
काई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जल या सीड़ में होने वाली एक प्रकार की महीन घास या सूक्ष्म बनस्पतिजाल
विशेष
. काई भिन्न आकारों और भिन्न भिन्न रंगों की होती है । चट्टान या मिट्टी पर जो कोई जमती है, वह महीन सूत के रूप में और गहरे या हलके रंग की होती है । पानी के ऊपर जो काई फैलती है, वह हल्के रंग की होती है और उसमें गोल गोल बारीक पत्तियाँ होती हैं तथा फूल भी लगते हैं । एक काई लंबी जठा के रूप में होती है, जिसे सेवार कहते हैं ।उदाहरण
. तालाब किनारे के मंदिर की सीढ़ियों पर बहुत काई जमी है । - एक प्रकार का हरा मुर्चा जो ताँबे, पीतल इत्यादि के बरतनों पर जम जाता है
-
मल , मैल
उदाहरण
. जब दर्पन लागी काई । तब दरस कहाँ ते पाई । - (लाक्षणिक-अर्थ) मन में उत्पन्न एवं एकत्रित दुर्भाव, पाप, कलुष आदि
काई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकाई से संबंधित मुहावरे
काई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काई
काई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी या झील में रहने वाले पत्थर आदि पर जमने वाली बारीक रेसे जैसी घास. 2. स्थिर पानी (जैसे तालाब) के ऊपर आने वाली गोल पत्तियों की एक घास. 3. ताँबे, पीतल आदि पर लगने वाला मोरचा
काई के गढ़वाली अर्थ
बाई
- सीलनयुक्त स्थानों पर उगने वाली सूक्ष्म वनस्पति, 2. बर्तन आदि में नमी के कारण जमी हुई मैल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बेचैनी, जल्दी, उतावलापन
- scum, moss, moss which grows on stones or trees due to moisture.
Noun, Feminine
- impatience, rash.
काई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जल मे होने वाली एक घास
काई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हरे रंग के रेशे जैसी घास, चिकनी कीचड
काई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी या झील में रहने वाली पत्थर आदि पर जमने वाली बारीक रेशे जैसी घास
काई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- सेवार , पानी या सील में होने वाली एक प्रकार की महीन घास
- मैल , कालापन ; कलक
क्रिया-विशेषण
- कुछ भी
पुल्लिंग
- लोहे तांबे आदि धातुओं का मुर्चा
- काई छुड़ाना—(१) कलङ्क दूर करना, (२) दुःख-दरिद्र दूर करना
- काई लगना—निष्क्रिय होना
- काई सा फट जाना—तितर-बितर हो जाना , छैट जाना
काई के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पानी, सीड़ आदि के कारण उगने और फैलनेवाली सूक्ष्म वनस्पति का जाल; मैल, मल; बरतन पर लगने वाला मुर्चा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा