kaakpaksh meaning in hindi

काकपक्ष

काकपक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

काकपक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालों के पट्टे जो दोनों ओर कानों और कनपटियों के ऊपर रहते हैं, काकुल, लट, ज़ुल्फ़

    विशेष
    . इस प्रकार के बाल रखने वाले माथे के ऊपर के बाल मुँड़ा डालते हैं और दोनों ओर बड़े बड़े पट्टे छोड़ देते हैं जो कौए के पंख के समान लगते है।

  • काकपच्छ

    उदाहरण
    . काकपच्छ सिर सोहत नीके, गुच्छा बिच बिच कुसुम कली के।

काकपक्ष के ब्रज अर्थ

  • बालों के पट्टे, यह कनपटियों के पास दोनों तरफ रहते हैं, जुल्फ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा