kaakum meaning in hindi

काकुम

  • स्रोत - तुर्की

काकुम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तातार देश के ठंडे भागों में होने वाला एक प्रकार का नेवला जिसका चमड़ा बहुत सफे़द मुलायम और गरम होता है और अमीर लोग इस चमड़े की पोस्तीन बनवाकर पहनते हैं

    विशेष
    . हिंदुस्तान और फ़ारस के उत्तर कैस्पियन सागर से लेकर चीन के उत्तर प्रांत तक तातार देश कहलाता है। हिमालय के उत्तर लद्दाख, यारकंद, ख़ुतन, बुख़ारा, तिब्बत आदि के निवासी तातारी कहलाते हैं। साधारणतः समस्त तुर्क या मंगोल तातारी कहलाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा