काला

काला के अर्थ :

काला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • black
  • dark
  • strain: ed

काला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • कागज या कोयले के रंग का कृष्ण , स्याह

    विशेष
    . बहुत जीने वालों को लोग हँसी से ऐसा कहते हैं । ऐसा प्रसिद्ध है कि कौवा बहुत दिनों तक जीत्ता है । २

  • कलुषित , बुरा , जैसे—उसका हृदय बहुत काला है
  • भारी , प्रचंड , बड़ा , जैसे—काली आँधी , काला कोस , काला चोर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काला साँप , जैसे—जा, तुझे काला डसे , क्रि॰ प्र॰—काले का काटना, खाना या डसना
  • समय, अवसर, काल

    उदाहरण
    . चढ़िय रंगीले हिंठौर कहा कहौं तिहि काला ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कई पौधों के नाम
  • कला, माया

    उदाहरण
    . भीखा हरि मटवर बहुरूपी जानहिं आपु आपनी काला ।

  • दक्ष प्रजापति की एक कन्या का नाम
  • दुर्गा

काला से संबंधित मुहावरे

काला के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • काले रंग का, बुरा

काला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • काजल जैसे रंग का, श्याम रंग का

काला के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • काले रंग का, करिया; बुरा, कलुस से भरा; (कला), प्रचंड, बड़ा; भारी

अरबी ; संज्ञा

  • दोष, त्रुटि

अन्य भारतीय भाषाओं में काला के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

काला - کالا

तारीक - تاریک

पंजाबी अर्थ :

काला - ਕਾਲਾ

कलंकत - ਕਲੰਕਤ

गुजराती अर्थ :

काळुं - કાળું

अंधकार-पूर्ण - અંધકાર-પૂર્ણ

कोंकणी अर्थ :

काळो

काळोख

कलंक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा