kaalaapaanii meaning in hindi
कालापानी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंडमान नामक द्वीप जहाँ ब्रिटिश शासन काल में वे कै़दी रखे जाते थे जिन्हें आजीवन कारावास का दंड मिला हो, देशनिकाले का दंड, जलावतनी की सज़ा
उदाहरण
. अंग्रेजी शासनकाल में अपराधियों को कालेपानी की सज़ा दी जाती थी। -
अंडमान और निकोबार आदि द्वीप
विशेष
. अंडमान, निकोबार आदि द्वीपों के आसपास के समुद्र का पानी काला दिखाई पड़ता है, इसी से उन द्वीपों का यह नाम पड़ा। भारत में जिनको देशनिकाले का दंड मिलता था, वे इन्हीं द्वीपों को भेज दिए जाते थे। इसी कारण उस दंड को भी इसी नाम से पुकारने लगे। -
बंगाल की खाड़ी का वह अंश जहाँ का पानी अत्यंत काला है
उदाहरण
. कठोर सजा पानेवाले लोगों को कालापानी भेज दिया जाता था । - शराब, मदिरा
कालापानी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- life imprisonment
- the Andamans where Indians sentenced for life were deported during the British regime
कालापानी के अंगिका अर्थ
काला पानी
संज्ञा, पुल्लिंग
- देश से निकाले जाने का दंड
कालापानी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बुरे जल वाला देश, अंडमान आदि द्वीप
- देश निकाले का दंड जिसमें कै़दी उक्त द्वीपों में भेजे जाते हैं
- मदिरा
कालापानी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देशांतरवास की सज़ा, देश निकाले का दंड
कालापानी के मगही अर्थ
संज्ञा
- देश निकाला की सज़ा
- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, जहाँ ब्रिटिश शासन के समय देश निकाला की सज़ा दिए जाने वाले कै़दियों को भेजा जाता था
कालापानी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आजीवन निर्वासन का दंड
Noun
- punishment of transportation for life to Andman island.
कालापानी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा