kaalaatiit meaning in hindi
कालातीत के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसका समय बीत गया हो
- जो काल से परे हो; कालनिरपेक्ष
- जिसका समय बीत गया हो
- जिसकी अवधि बीत गई हो और जिसकी वैधता समाप्त हो गई हो
-
जिसका समय बीत गया हो
उदाहरण
. कालातीत दवाइयों का सेवन खतरनाक हो सकता है । - जो कभी मरे नहीं या जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
- बहुत दिनों तक बना रहनेवाला
- जिसका नियत या निर्धारित समय बीत गया हो और इसीलिए जिसका महत्त्व या वैधता न रह गई हो (टाइम बार्ड), पुं० न्याय में पाँच प्रकार के हेत्वाभासों में से एक जिसमें अर्थ किसी देश, काल के विचार से ठीक न हो और इसी कारण हेतु असत् ठहरता हो, (यह एक प्रकार का बाघ है, जो साध की अप्रामाणिकता या अभाव सूचित करता है)
- जो काल से परे हो, , देखने में तिल के किसी अंग मला के अधीन,
संज्ञा, पुल्लिंग
-
न्याय के पाँच प्रकार के हेत्वाभासों में से एक जिसमें अर्थ एक देश काला के ध्वंस से युक्त हो और इस कारण हेतु असत् ठहरता हो
विशेष
. जैसे किसी ने कहा कि शब्द नित्य हैं । संयोग द्वारा व्यक्त हेने से, जैसे अँधेरे में रखे घट के रूप की अभिव्यक्ति दीपक लाने से होती है, ऐसे ही डंके के शब्द की अभिव्यक्ति भी उसपर लकड़ी का संयोग होने से होती हैं; और जैसे संयोग के पहले घट का रूप विद्यमान था वैसे ही लकड़ी के संयोग के पहले शब्द विद्यमान था । इसपर प्रतिवादी कहता है कि तुम्हारा यह हेतु असत् है क्योंकि दीपक का संयोग जबतक रहता है तभी तक घट के रूप का ज्ञान होता है संयोग के उपरांत नहीं । पर संयोग निवृत होने पर संयोग काल के अतिक्रमण में भी शब्द का दूरस्थित मनुष्य को ज्ञान होता है अतः संयोग द्वारा अभिव्यक्ति को नित्यता का हेतु कहना हेतु नहीं है हेत्वाभास है । २ - आधुनिक न्याय में एक प्रकार का बाध, जिसमें साध्य के आधार अर्थात् पक्ष में साध्य का अभाव निश्चित रहता है
कालातीत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकालातीत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- not bound by time
- timeless
- time-barred
कालातीत के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बीता हुआ समय
कालातीत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- उचित काल बीति गर्ने प्रभावहीन, कालबाधित: अप्रचलित
- दे. under काल
Adjective
- lapsed, obsolete.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा