kaaliin meaning in english
कालीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- a suffix denoting relationship in time e.g. समकालीन तत्कालीन
Noun, Masculine
- a carpet
कालीन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
कालसंबंधी , जैसे, समकालीन, प्राक्कालीन, बहुकालीन
विशेष
. यह शब्द समस्त पद के अंत में आता है, अकेला व्यवहार में नहीं आता ।उदाहरण
. देखत बालक बहु कालीन । -
किसी काल-विशेष का या उससे संबंध रखने वाला अथवा उसमें होने वाला (इस विशेषण को हमेशा विशेष्य के साथ जोड़कर लिखा जाता है )
उदाहरण
. हिन्दी साहित्य की मध्यकालीन कविताएँ भक्ति-भाव से आत-प्रोत थीं । - किसी काल-विशेष में होने अथवा उससे संबंध रखनेवाला
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
ऊन या सूत के मोटे तागों का बना हुआ विछावन, जो बहुत मोटा और भारी होता है और जिसमें रंग विरगे बेलबूटे बने रहते हैं , गलीचा
विशेष
. इसका ताना खड़े बल रखा जाता है अर्थात् छत से जमीन की ओर लटकता हुआ होता है । रंग बिरंगे तागों के टुकड़े लेकर बानों के साथ गाँठते जाते है और उनके छारों को काटते जाते है । इन्ही निकले हुए छारों के कारण कालीन पर रोएँ जान पड़ते हैं । कालीन का व्यवसाय भारतवर्ष में कितना पुराना है, इसका ठीक ठीक पता नहीं मिलता । संस्कृत ग्रंथों में दरी या कालीन के व्यवसाय का स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता । बहुत से लोगों का मत है कि यह कला मिस्र देश से बाबिलन होती हुई और देशों में फैली । फारस में इस कला की बहुत उन्नति हुई । इससे मुसलमानों के आने पर देश में इस कला का प्रचार बहुत बढ़ गया और फारस आदि देशों से और करीगर बुलाए गए । आईने अकबरी में लिखा है कि अकबर ने उत्तरीय भारत में इस कला का प्रचार किया, पर यह कला अकबर के पहले से यहाँ प्रचलित थी । कालीनों की नक्काशी अधिकांश फारसी नमूने की होती है, इससे यह कला फारस से आइ बतलाई जाती है । ईरान की कालनी संसार में सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है । -
एक प्रकार का मोटा बिछावन जिसकी बुनावट में बेल-बूटे बने रहते हैं
उदाहरण
. यह बहुत ही कीमती कालीन है ।
कालीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकालीन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकालीन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े और जूट की चटाई या दरी
कालीन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गलीचा
Noun, Masculine
- carpet
कालीन के ब्रज अर्थ
विशेषण
- समयसम्बन्धी , सामयिक
पुल्लिंग
- गलीचा
अन्य भारतीय भाषाओं में कालीन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कलीन - ਕਾਲੀਨ
कालीन - ਕਾਲੀਨ
गुजराती अर्थ :
गालीचो - ગાલીચો
काळनुं के ते संबंधी - કાળનું કે તે સંબંધી
उर्दू अर्थ :
क़ालीन - قالین
ज़मानी - زمانی
कोंकणी अर्थ :
गालीचो
काळाचो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा