kaalik meaning in hindi

कालिक

कालिक के अर्थ :

कालिक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • किसी विशिष्ट काल से संबंध रखने वाला, समय संबंधी

    विशेष
    . इसका प्रयोग प्रायः समस्त पदों के अंत में मिलता है। जैसे, नियतकालिक, पूकर्वालिक, अंशकालिक आदि।

  • जिसका कोई समय नियत हो, उपयुक्त या नियत समय पर होने वाला, समयोचित
  • रह-रहकर कुछ निश्चित समय पर होने वाला, मौसमी, सामयिक
  • प्रातः, मध्याह्न और संध्या तीनों कालों में होने वाला
  • भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों कालों में अर्थात् सदा होने वाला

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नक्षत्र मास
  • काला चंदन
  • क्रौंच पक्षी
  • वैर, शत्रुता
  • बगुला चिड़िया

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'कलिख'

    उदाहरण
    . पहिले गहि मूँड़ मुँडावा। पीछै मुख कालिक लावा।

कालिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • periodical
  • seasonal

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा